आगंतुक गणना

4519891

देखिये पेज आगंतुकों

हिंदी पखवाड़ा-2023 का दिनांक 29 सितम्बर 2023 को समापन समारोह आयोजित किया गया|

भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान,रहमानखेडा में राजभाषा विभाग एवं भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार दिनांक 14 से 29 सितम्बर तक मनाये गए हिंदी पखवाड़ा-2023 का दिनांक 29.09.2023 को समापन समारोह आयोजित किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित डॉ. डी.के.शर्मा,पूर्व निदेशक,केंद्रीय मृदा लवणता अनुसन्धान संस्थान,करनाल ने अपने संबोधन में हिंदी में और कार्य करने आवाहन किया एवं इस अवसर पर “शोध संस्थानों में हिंदी का महत्व” विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि ने संस्थानों द्वारा विकसित तकनीकों को उनके उपयोगकर्ता की भाषा में पहुँचाने की आवश्यक पर बल दिया| कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ.विश्व बंधु पटेल,सहायक महानिदेशक बागवानी,भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली ने राजभाषा द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन पर जोर दिया| कार्यक्रम में सम्मिलित डॉ.आर.एम.सुन्दरम,निदेशक भारतीय धान अनुसंधान संस्थान,हैदराबाद ने राजभाषा द्वारा विकसित टूल्स द्वारा हिंदी लेखन/अनुवाद पर बल दिया| कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे एवं संस्थान के निदेशक डॉ.टी.दामोदरन ने सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात् अपने संबोधन में संस्थान द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में वैज्ञानिकों/अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रतिभाग करने एवं सफलता प्राप्त करने वाले कर्मियों को वधाई देते हुए हिंदी में और अच्छा कार्य करने पर जोर दिया| उपरोक्त अवसर पर डॉ.श्याम नगीना पाण्डेय पूर्व सहायक महानिदेशक,(बागवानी),भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा हिंदी में लिखित पुस्तक “ईर्ष्या की परिधि” जिसकी तीन प्रतियाँ संस्थान को पुस्तकालय में वाचन हेतु उपहार स्वरुप भेंट की थी का भी विमोचन किया गया| संस्थान कर्मियों में हिंदी के प्रोत्साहन हेतु पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दिनांक 18 सितम्बर को हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता, दिनांक 20 सितम्बर को हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता, दिनांक 25 सितम्बर को यूनिकोड में हिंदी टंकण प्रतियोगिता,दिनांक 26 सितम्बर को वर्ष में हिंदी में सर्वाधिक कार्य प्रोत्साहन हेतु मूल्यांकन प्रतियोगिता एवं दिनांक 27 सितम्बर को हिंदी में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इन प्रतियोगिताओं में संस्थान के वैज्ञानिक/तकनीकी/प्रशासनिक/शोध एवं संविदा वर्ग से कुल 47 प्रतियोगिओं ने प्रतिभाग किया| वहीँ दिनांक 26 सितम्बर को संस्थान कर्मियों में हिंदी भाषा शैली उसमें रस, अलंकार,छंद आदि से सुसज्जित रचनाओं से परिचय कराने हेतु एक कवि सम्मलेन का भी आयोजन किया गया जिसमें रीवा (म.प्र.),रायबरेली, मैनपुरी,बाराबंकी एवं लखनऊ से सम्मिलित कवियों ने अपनी-अपनी विभिन्न रचनाओं को प्रस्तुत किया| समापन समारोह के दौरान वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा प्रकाशित प्रशासनिक शब्दावली पुस्तक से अंग्रेजी के शब्दों का हिंदी में अनुवाद किये गए शब्द पर आधारित एक प्रश्न मंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसके निर्णायक मंडल सदस्य मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं संस्थान के निदेशक थे| उपरोक्त आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में संस्थान के 47 प्रतियोगिओं ने सफलता प्राप्त की जिन्हें परिषद् के नियमानुसार पुरस्कृत किया गया| सफल प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं संस्थान के निदेशक महोदय ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया| कार्यक्रम का संचालन अरविन्द कुमार, नोडल अधिकारी (राजभाषा) द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम आयोजन हेतु सभी से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया गया|